10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : कदाचारमुक्त माहौल में संचालित हो रही न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर आधारित सेमेस्टर 2 की परीक्षा

देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय में आयोजन

झाझा (जमुई). देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय में न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर आधारित सेमेस्टर 2 की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संचालित हो रही है. इसे लेकर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी लगे हुए हैं. प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्सी ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर आधारित दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा बीते 6 मई से शुरू है, जो आगामी 18 मई तक चलेगी. उन्होंने बताया कि इसे तीन ग्रेड में बांटा गया है. इसमें सभी कोटि के छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा नियंत्रक प्रो ईश्वर पासवान की देखरेख में पर्यवेक्षण भी लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूजीसी-बीसीएस आधारित परीक्षा के लिए कई तरह की तैयारी की गयी है. जिसमें कई शिक्षक लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी न सिर्फ छात्र- छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाली पॉलिसी है, बल्कि बेरोजगारी दूर करने वाली भी पॉलिसी है. आने वाले दिनों में यह पाठ्यक्रम सभी तरह के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी होगा. उन्होंने चल रही परीक्षा का मुआयना भी किया व उपस्थित प्राध्यापक को कदाचारमुक्त परीक्षा लेने की हिदायत दी. प्राचार्य प्रो शम्सी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं जितने मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे, उन्हें उन्हीं के हिसाब से सफलता मिलेगी. कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए हमेशा कड़ी मेहनत कर परीक्षा दें. ताकि आपके आने वाले दिन बेहतर हों. मौके पर प्रो अलाउद्दीन, प्रो राकेश पासवान, प्रो शाहिद, प्रो औरंगज़ेब, प्रो दीपक चौधरी समेत कई शिक्षक-शिक्षाकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें