महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ पोस्ट का किया निरीक्षण सुरक्षा सम्मेलन के दौरान अपने अधीनस्थ अधिकारी व जवानों का बढ़ाया मनोबल झाझा. महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने रविवार को झाझा आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. इससे पूर्व उन्होंने दानापुर मंडल के आरपीएफ अधिकारियों व जवानों के साथ आरपीएफ बैरक परिसर में सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए हम कार्य कर रहे हैं, उस पर विशेष रूप से ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि रेलवे संसाधन व यात्रियों की संपत्ति की इमानदारीपूर्वक सुरक्षा करना आरपीएफ का मुख्य कर्तव्य है. इसलिए सभी अधिकारी व जवान अपनी ड्यूटी निष्ठा और कर्मठता के साथ निभाएं. उन्होंने पूरे जोन के आरपीएफ अधिकारी व जवान के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमारी टीम के द्वारा उत्साह के साथ कार्य किया जा रहा है, इसके परिणामस्वरूप कई बड़ी सफलताएं मिली हैं. नशा खुरानी, चेन पुलिंग, अवैध वेंडिंग सहित विभिन्न अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है. इसी तरह कार्य करते रहने से आने वाले दिनों में रेलवे यात्रियों के साथ-साथ रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ होगी. इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व जवानों से उनकी समस्याएं, ड्यूटी के दौरान आने वाली कठिनाइयों तथा उनके समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की और भरोसा दिलाया कि आरपीएफ का प्रत्येक जवान संगठन की प्राथमिकता में है. सम्मेलन के पश्चात प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ पोस्ट का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेख, पंजी, स्कॉट ड्यूटी समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रमुख ट्रेनों में आरपीएफ एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है. साथ ही उन ट्रेनों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनमें अपराध का ग्राफ बढ़ा है. नशा खुरानी गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कई आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि शेष गिरोहों की पहचान कर ली गयी है, जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी. अपने विशेष सैलून से झाझा स्टेशन पहुंचे प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बैठक व निरीक्षण के बाद वापस हो गये. मौके पर सहायक कमांडेंट आरके तिवारी, पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, मुकेश कुमार सहित विभिन्न आरपीएफ पोस्टों के पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

