जमुई. एसडीओ सौरभ कुमार ने बीते शनिवार रात्रि जसीडीह झाझा रेलखंड पर टेलवा के समीप हुई रेल दुर्घटना का रविवार को जायजा लिया व रेलवे प्रशासन से बात कर यातायात को बहाल करने की जानकारी ली. जानकारी देते डीपीआरओ विनोद प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात को जसीडीह-झाझा रेलखंड पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी. हादसे में मालगाड़ी के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गये. इनमें से तीन डिब्बे सीधे नदी में जा गिरे. रेल ट्रैक को भारी नुकसान हुआ है. बीते आधी रात को घटित घटना के बाद से ही रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. इस मार्ग से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रेल मार्ग से चलाया जा रहा है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. झाझा, जसीडीह और आसनसोल से एआरटी टीम को बुलाया गया है. रेल पुलिस, आरपीएफ और तकनीकी अधिकारी घटना स्थल पर डटे हुए हैं. रुट चालू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेल अधिकारी छह बजे शाम के बाद परिचालन शुरू किये जाने की संभावना जता रहे हैं. एसडीओ सौरव कुमार ने रविवार को घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया और रेलवे के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द ही रेलवे लाइन को शुरू करवाने का प्रयास कर रहे हैं. आसनसोल रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी सीमेंट लेकर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

