जमुई . राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय, प्रतापपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल एवं वुडेन मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास निगम, जमुई की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ अनुजा कुमारी उपस्थित रहीं. उन्होंने महिला एवं बाल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. डॉ अनुजा कुमारी ने छात्र-छात्राओं को खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है. उन्होंने सभी बच्चों से खेलों में नियमित भागीदारी की अपील की. कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक मुकेश कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ विकास कुमार, लेखा सहायक प्रताप सिंह, ओएससी कर्मी चंदन कुमार, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाध्यापक ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ही विद्यार्थी न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया और सभी ने राष्ट्रीय खेल दिवस की महत्ता को समझते हुए इसे हर वर्ष मनाने की प्रतिबद्धता जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

