17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मतदान का समय प्रातः सात से संध्या पांच बजे तक निर्धारित

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जमुई जिले के सभी निर्वाचन प्रेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा जमुई. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जमुई जिले के सभी निर्वाचन प्रेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में चुनाव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी और शांतिपूर्ण, पारदर्शी व सफल मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. जानकारी देते डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक एनआइसी सभाकक्ष में हुई. इसमें 240 (सुरक्षित) सिकंदरा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक रोहित मीणा, 241 जमुई विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक आर लालवेना, 242 झाझा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक संजय भय्याजी डैने, 243 चकाई विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक गोडाला किरण, व्यय प्रेक्षक बीरेंद्र सिंह ढांडा, पुलिस प्रेक्षक कृष्ण कुमार वीके शामिल हुए. बैठक के दौरान प्रत्येक प्रेक्षक ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया. आयोग जिला स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण, सुरक्षा, लॉजिस्टिक प्रबंधन और संवेदनशील बूथों की स्थिति पर संतोष जताया. उन्होंने बताया कि आयोग के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि जमुई जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का संशोधित समय प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार और स्वीप गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जायेगा, ताकि जिले में शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel