नाला जाम, गंदा पानी घरों में घुसा, जनप्रतिनिधि बने उदासीन गिद्धौर. पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक में बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मोंथा तूफान से हुई मूसलाधार बारिश के बाद वार्ड की मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. सड़क के दोनों किनारों पर बने नालों के जाम और जर्जर हालत के कारण बरसात का पानी अब आसपास के घरों में घुसने लगा है. इससे वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रहे जलजमाव से लोगों के घरों में गंदे नाले का पानी घुस गया है, इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नयी नहीं है. हर साल बारिश के समय यही स्थिति बनती है, लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. वार्ड वासी वशिष्ठ सिंह, प्रो बीरेंद्र पांडेय, मानी सिंह, दयानंद राय, उमेश राय, पमपम झा, चंदा सिंह और नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बारिश के बाद घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. सड़कों पर जमा गंदा पानी घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की व्यवस्था तुरंत की जाये और सड़क की मरम्मत कर स्थायी समाधान निकाला जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

