बरहट . सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को मलयपुर थाना की पुलिस ने जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित कटौना चौक पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसआई पंकज कुमार ने पुलिस टीम ने के साथ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक अनोखा संदेश देते हुए नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को दंडित करने के बजाय गुलाब का फूल देकर जागरूक किया. बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और तेज रफ्तार में वाहन चला रहे लोगों को रोककर न केवल यातायात नियमों की जानकारी दी बल्कि भविष्य में नियमों का पालन करने की अपील भी की गई.मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि सड़क हादसों का मुख्य कारण लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी है.जिसे सुधारने के लिए जागरूकता जरूरी है. पुलिस टीम ने दोपहिया चालकों से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की. साथ ही वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाने की भी सख्त हिदायत दी गई.पुलिस के द्वारा चलाए गए इस अभियान को लेकर गणमान्य लोगों ने सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

