झाझा. प्रखंड क्षेत्र के रजला गांव निवासी मीना देवी व योगेंद्र राम के पुत्र विराट रितेश का चयन अंडर-19 जिला क्रिकेट टीम होने से परिवार में खुशी का माहौल है. स्टेशन क्लब के कप्तान अमित कुमार पासवान व कोच गौरीशंकर पाल ने बताया कि विराट रितेश स्टेशन क्लब का खिलाड़ी रहा है. शुरू से वह बढ़िया बल्लेबाजी का करता है. फिलहाल उसका चयन जमुई जिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. उन्होंने बताया कि भागलपुर में आयोजित रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में जमुई टीम से बांका से मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट में यदि उसके द्वारा बेहतर किया जाता है तो अंडर-19 में बिहार राज्य में भी इसका चयन हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा रजला निवासी खिलाड़ी मनीष कुमार का चयन सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में हुआ है. यदि 15 सदस्यीय टीम के कोई भी खिलाड़ी किसी कारण से नहीं खेल पाते हैं तो मनीष जिला टीम से खेलेगा. दोनों के चयन होने से झाझा वासियों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

