बरहट. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद की अध्यक्षता में शनिवार को मॉडल थाना मलयपुर के संवाद कक्ष में अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. यह शिविर 12 मार्च तक आयोजित होगा. इसमें पुलिस पदाधिकारियों को वैज्ञानिक तकनीकों पर आधारित अनुसंधान प्रशिक्षण दिया जा रहा है .प्रशिक्षण शिविर के दौरान नए पुलिस कानून के तहत पुलिसकर्मियों को कंप्यूटर संचालन, एमएस वर्ड, प्रिंट फाइल, ईमेल भेजने जैसी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गयी. शिविर में पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधान प्रक्रिया को तेज और सटीक बनाने के लिए बिंदुवार महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कनिष्ठ अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करें और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें. शिविर के दौरान पुलिसकर्मियों को अपराध अनुसंधान की नई तकनीकों से अवगत कराया गया और उन्हें आधुनिक संसाधनों के सही उपयोग की जानकारी दी गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेहतर अनुसंधान से ही अपराध नियंत्रण और न्याय व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सकता है. प्रशिक्षण शिविर में साइबर डीएसपी राजन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी दुर्गेश दीपक, यातायात थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है