17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की ठोकर से रविदास समाज के नेता राजकुमार दास की मौत

बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया पहाड़ के समीप बीते गुरुवार रात एक अज्ञात वाहन की ठोकर से चकाई थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गयी.

चकाई. बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया पहाड़ के समीप बीते गुरुवार रात एक अज्ञात वाहन की ठोकर से चकाई थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान परांची पंचायत अंतर्गत पकरी गांव निवासी गेंदो दास के 40 वर्षीय पुत्र राजकुमार दास के रूप में हुई है. राजकुमार दास पिछले कई सालों से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय थे और रविदास समाज को संगठित करने में लगे थे. जानकारी के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर मोहाली स्थित अपने आवास से गुरुवार रात बाइक से अपने बीमार पिता को देखने अपने पैतृक गांव पकरी लौट आ रहे थे, तभी दिघारिया पहाड़ी स्थित मानिकपुर गांव के पास एक चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस उन्हें इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजकुमार दास की मौत की सूचना मिलते ही परिजन सहित पूरे समाज के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. वह अपने पीछे पत्नी, वृद्ध पिता, एक पुत्र तथा दो पुत्री छोड़ गये हैं. उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, कांग्रेस दास, कुलदीप दास, पृथ्वीराज हेंब्रम सहित अन्य कई लोगों ने उनकी असामयिक मौत पर शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel