जमुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक राज ने किया. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध के कई मर्यादित तरीके होते हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के लिए जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया गया है, वह इंडी गठबंधन की दूषित मानसिकता को उजागर करता है. देश के प्रधानमंत्री व उनके परिवार के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है. देश की गरिमा और सम्मान के खिलाफ बोलने वालों को जनता माफ नहीं करेगी. इस दौरान विधायक श्रेयसी सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत, भाजपा महामंत्री बृजनंदन सिंह, सोनेलाल पासवान, अनिल दीक्षित, गोपाल कृष्ण, सुनीता सिंह, अयोध्या रामचंद्रवंशी, राहुल राठौड़, डुगडुग सिंह, राजन सिंह, अनोज यादव, हीरा गुप्ता, सोनू गुप्ता, धनंजय राम, प्रमोद पाल, राणा सिंह, सतीश गुप्ता, गुंजेश सिंह, आनंद केसरी, अजय पासवान, दीपक कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

