झाझा . प्रखंड क्षेत्र के तत्वाडीह गांव निवासी वाहन चालक दशरथ यादव की एक माह पूर्व बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद राष्ट्रीय वाहन चालक महासंघ की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. सोमवार को महासंघ के सदस्यों ने मृतक के परिजनों को 21 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी. महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे थे और आवश्यक कानूनी एवं कागजी प्रक्रिया पूरी कर दिवंगत चालक के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने बताया कि महासंघ की पहल पर वाहन मालिक से मुआवजा के रूप में पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की राशि दिलायी गयी. इसके अतिरिक्त सोमवार को संगठन की ओर से 21 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी, जिससे परिजनों को कुछ राहत मिल सकती है. इस दौरान राष्ट्रीय वाहन चालक महासंघ के कई सदस्य, स्थानीय ग्रामीण एवं परिजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

