गिद्धौर. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने रविवार को चौरा रेलवे स्टेशन ब्लॉक हाल्ट पर क्षेत्र भर के रेल यात्रियों ने धरना दिया. मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह, संयोजक सूर्य वत्स ने कहा कि पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं मोकामा हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस का ठहराव चौरा ब्लॉक हाल्ट पर पूर्ववत हो ताकि इस इलाके के रेल यात्रियों को आवागमन को ले सहूलियत हो. धरना पर बैठे कुंधुर पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव ने कहा कि जब तक दोनों ट्रेनों का ठहराव इस हॉल्ट पर पूर्व की भांति बहाल नहीं होता है तब तब तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर राम दिनेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कुमार चंद्रदेव, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार चंद्रवंशी, सदस्य वासुदेव रविदास, वीरेंद्र दास उर्फ वीरेंद्र पासवान, रामविलास सिंह, द्वारिका मांझी, शंभू कुमार यादव, शशि रंजन कुमार, शिवानी ठाकुर, सुखदेव मंडल, अवधेश पांडेय मुंशी साह सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने स्टेशन पर संबंधित ट्रेन के ठहराव की मांग दोहरायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है