22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा लक्ष्मीनारायण पूजनोत्सव को लेकर निकाली गयी आमंत्रण यात्रा

प्रखंड के महेश्वरी में स्थित प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मीनारायण के कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले वार्षिक पूजनोत्सव में आम अवाम को आमंत्रित करने हेतु हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आमंत्रण यात्रा निकाली गयी.

-महेश्वरी में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर होगा वार्षिक पूजनोत्सव

सोनो. प्रखंड के महेश्वरी में स्थित प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मीनारायण के कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले वार्षिक पूजनोत्सव में आम अवाम को आमंत्रित करने हेतु हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आमंत्रण यात्रा निकाली गयी. सोमवार को महेश्वरी मंदिर के समीप से निकले इस आमंत्रण यात्रा में गांव के सैकड़ों युवा भाग लिये. सनातनी ध्वज को लेकर बड़ी संख्या में बाइक पर युवा विभिन्न गांव में जाकर लोगों को पूजनोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. बाजे-गाजे के साथ निकली यह यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. सोमवार को पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह ने पूजा-अर्चना कर आमंत्रण यात्रा को रवाना किया. इस मौके पर मंदिर के पुजारी महेश पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, प्रदीप पांडेय, संतोष पांडेय सहित कई पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया. महेश्वरी से निकलकर आमंत्रण यात्रा चरकापत्थर, अगहरा, झुंडो, मांगोबन्दर, धौबघट, गिद्धौर, झाझा, सोनो और चुरहेत होते हुए संध्या को वापस महेश्वरी पहुंचा. इस बीच बाबा लक्ष्मीनारायण के जयकारे लगाए जाते रहे. यात्रा के दौरान युवाओं ने अनुशासन और शालीनता का परिचय दिया ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो.

पूजनोत्सव को लेकर अंतिम चरण में तैयारी

आगामी बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा लक्ष्मीनारायण के वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार को भी सजावट का कार्य किया गया. पूजनोत्सव को भव्यता प्रदान करने हेतु पूजा समिति की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे है. गांव के युवक सफाई से लेकर सजावट तक हर जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है. तोरण द्वार, भक्तों को कतार में लगाने वाले हर रास्ते में सीलिंग और सजावट, मंदिर का रंग रोगन सहित तमाम कार्य जोर शोर से किए जा रहे है. प्रशासन की ओर से भी वाहनों के पार्किंग से लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel