चकाई . प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की हकीकत शुक्रवार को उस समय उजागर हो गई, जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने नवीन प्राथमिक विद्यालय ताराखाड़ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि रंजन कुमार और सहायक शिक्षक गौतम कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये. हैरानी की बात यह रही कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय का प्रभार भी किसी अन्य को नहीं सौंपा था. बीईओ के विद्यालय पहुंचते ही शिक्षकों और विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया. अनुपस्थित मिले दोनों शिक्षकों पर गंभीर नाराजगी जताते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहा तो संबंधित शिक्षकों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बीईओ ने बताया कि उनके द्वारा लगातार सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. जहां भी गड़बड़ी मिल रही है, वहां स्पष्टीकरण के साथ-साथ कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

