अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र निवासी प्रभाकर कुमार का चयन अमेरिकी संस्था गांधियन सोसाइटी द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए किया गया है. उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष 50 प्रतिभागियों में इनका चयन हुआ है. इस प्रतियोगिता के लिए विश्व भर से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें गांधी के जीवन व दर्शन पर भाषण दिया था. 12 अंतर्राष्ट्रीय जजों ने चुने गए 50 श्रेष्ठ वक्ताओं को प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रतिस्पर्धा करने का मौका दिया है. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले को पांच लाख, दूसरे को तीन लाख, और तीसरे स्थान पर आने वाले को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. बताते चलें कि प्रभाकर कुमार वर्ष 2024 में बिहार राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं और एक लाख रुपये की ईनामी राशि जीत चुके हैं. इन्होंने राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव 2024 में भी बिहार के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में संसद भवन में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया था. प्रभाकर कुमार के पिता प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में अध्ययन के साथ-साथ वह क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा देने में भी सक्रिय हैं. प्रभाकर का मानना है कि केवल आर्थिक प्रगति को ही विकास का मापदंड मानकर हम पश्चिमी सभ्यता का भौतिकवादी अनुकरण कर रहे हैं, जो अंततः हमारी तबाही का कारण बन सकता है। उनका कहना है कि गांधी के ग्राम स्वराज की अवधारणा को आत्मसात करना समावेशी और सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है