झाझा. झाझा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सोनो, चंद्रमंडी व चीहरा थाना से एक-एक हत्यारोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसे लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सोनो थाना कांड संख्या 375/ 24 के फरार आरोपी बेलंबा गांव निवासी बलराम पंडित का पुत्र श्यामसुंदर पंडित लगातार फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि वह घर पर है. तभी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व अन्य पुलिस बल के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर उसकी पत्नी बबीता कुमारी की बीते वर्ष 3 नवंबर 20 24 को हत्या करने का आरोप है. एसडीपीओ ने बताया कि चंद्रमंडी थाना कांड संख्या 205/ 24 के आरोपी गादी धनवे निवासी केदार यादव का पुत्र सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुनील यादव लगातार फरार चल रहा था. तभी सूचना मिली कि वह घर आया हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि गांव के ही देवनंदन यादव की हत्या का आरोप है. एसडीपीओ ने बताया कि चिहरा थाना क्षेत्र कांड संख्या 24/24 का आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि वह घर आया हुआ है. तभी उसकी गिरफ्तारी की गयी है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सूरजमुनि पर अपने ही पति छोटेलाल मरांडी को योजनाबद्ध तरीके से निर्मातापूर्वक मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार व पुलिस बलों के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि सभी हत्यारोपी को अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

