जमुई. साइकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा रविवार को पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण किया गया. श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलते हुए साइकिल यात्री नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बिठलपुर मोहल्ला पहुंचे और यहां ग्रामीणों के साथ मिलकर खाली पड़े भूखंड पर पौधरोपण किया गया. यात्रा का नेतृत्व कर रहे गुंजन मिश्रा ने बताया कि मंच द्वारा पूर्व में भी इस गांव के कई स्थलों पर पौधे लगाए गये, जो अब विकसित होकर छोटे बगीचे का रूप ले चुका है. इससे प्रेरित होकर ग्रामीण अब अपनी निजी खाली जमीन पर भी पौधारोपण कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में पर्यावरण आवरण तेजी से बढ़ रहा है. मंच से जुड़े रामप्रवेश कुमार और शिवम कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कई सरकारी व निजी भूमि खाली पड़ी है. ऐसे भूखंडों पर पौधरोपण कर गर्मी और जल संकट जैसे गंभीर मुद्दों से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है. पेड़ न केवल वातावरण शुद्ध करते हैं बल्कि पक्षियों व वन्य जीवों को आश्रय भी प्रदान करते हैं. मौके पर उपस्थित पर्यावरणविद आनंद किशोर मिश्रा ने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने गांव-मोहल्ले में खाली जमीन पर एक पौधा लगाने का संकल्प ले ले, तो कुछ ही वर्षों में क्षेत्र का स्वरूप पूरी तरह बदल सकता है. मौके पर गोलू कुमार, शुभम सिंह, शिवम कुमार, विशाल सिंह, विवेक कुमार लक्की, सचिराज पदमाकर, संजय राज हंस, राजकमल राज हंस, श्रीकांत राज हंस, राजवेंदर सिंह, पवन मंडल, गौतम मंडल, श्रीधर मंडल, रमन कुमार, संतोष कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

