झाझा . थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराजोर पंचायत के छुछनरिया गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों कई लोग घायल हो गये. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से झाझा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है. एक पक्ष से प्रदीप यादव ने आवेदन में बताया कि सतनदेव यादव समेत आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी, डंडा, चाकू और रॉड से मारपीट की. उसने आरोप लगाया कि जब उसकी पत्नी ममता देवी व पिता अमोदी यादव बचाने आये तो दोनों के साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान उनकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से सतनदेव यादव ने आवेदन में बताया कि काली मंडप की जमीन और पेड़ काटने को लेकर उनका और अयोधी यादव के बीच पंचायत हो रही थी. पंचायत के बाद जब वे विवादित स्थल पर पहुंचे, तभी विपक्षी पक्ष के अयोधी यादव समेत आधा दर्जन से अधिक लोग हथियार से लैस होकर गाली-गलौज करने लगे. आरोप है कि इसी दौरान उनके गले से करीब एक लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

