झाझा . थाना क्षेत्र के सोहजाना गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला और उसके नाती के साथ उसी के रिश्तेदारों ने लाठी, डंडे, लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया. घायलों में लक्ष्मी देवी व उसका नाती ध्रुव साव है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. घायल लक्ष्मी की बेटी ने बताया कि मेरी मां मुझे मायके में ही दो डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए दी है. जिसपर मैं मकान निर्माण का कार्य करवा रही थी. तभी मेरी मां के चचेरे देवर विक्रम साव, आनंदी साव नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध मेरी मां ने किया. उनदोनों के अलावे अन्य कई लोग मिलकर मेरी मां के साथ मारपीट की. सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जहां विक्रम को नशे की हालत में हिरासत में लिया. जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

