लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत काला पंचायत में आयोजित क्रिकेट प्रीमियम लीग मैच का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसका उद्घाटन समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ नीरज साह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में समसरता का भाव बढ़ता है साथ ही, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को निखरने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कर युवा वर्ग अपना भविष्य सवार सकते हैं. फाइनल मुकाबला में टॉस लगान टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में पांच विकेट खोकर कुल 122 रन बनाये. इसके जवाब में खेलने उतरी पटेल बेल्डिंग वर्क टीम ने 13 ओवरों में 123 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर पटेल बेल्डिंग वर्क टीम के कप्तान बिट्टू कुमार को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के आयोजक विक्रम कुमार, उदय कुमार, आलोक कुमार ने बताया कि इस लीग मैच में कुल पांच टीम के खिलाड़ी ने भाग लिया. मैच में अंपायर की भूमिका सचिन कुमार, सोनू कुमार ने निभायी. मौके पर काला पंचायत मुखिया रणधीर यादव, मुखिया प्रत्याशी चंदन पासवान, हर वल्लभ यादव, रंजीत सिन्हा, काला पंचायत के सरपंच शंकर पांडेय के साथ-साथ काफी संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी उपस्थित थे. आयोजक के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

