20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉलिटेक्निक कॉलेज के विकास में सहयोग का आह्वान

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो दिवसीय अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.

जमुई. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो दिवसीय अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कॉलेज के सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं संबंधित विभागों के शिक्षकों ने भाग लिया. गोष्ठी के प्रथम दिन बीते शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शाखा के छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जबकि दूसरे दिन इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग शाखाओं के छात्रों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 160 अभिभावकों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्राचार्य एवं व्याख्याताओं द्वारा कॉलेज में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों की विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक के दौरान छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति, हॉस्टल से जुड़ी समस्याएं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गयी. साथ ही, छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी भी अभिभावकों को दी गयी. गोष्ठी के अंत में अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भरवाकर उनकी राय और सुझाव लिए गये, ताकि भविष्य में कॉलेज की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके. अभिभावकों ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक सुझाव भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel