19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स में धान खरीद बंद, किसानों को औने–पौने दाम पर बेचने की मजबूरी

प्रखंड क्षेत्र में पैक्स की ओर से धान खरीद शुरू नहीं होने से किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं. प्रखंड के कई पंचायतों में किसान मजबूरन अपनी उपज को स्थानीय पैकारों और साहूकारों को कम दाम पर बेच रहे हैं.

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र में पैक्स की ओर से धान खरीद शुरू नहीं होने से किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं. प्रखंड के कई पंचायतों में किसान मजबूरन अपनी उपज को स्थानीय पैकारों और साहूकारों को कम दाम पर बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण आज उन्हें अपने मेहनत की कमाई को औने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि मौसम खराब होने का अंदेशा और रवि फसल की तैयारी के चलते उन्हें तुरंत पैसे की जरूरत है. ऐसे में खेत-खलिहान से ही धान उठाकर व्यापारी इसे अन्य राज्यों में भेज रहे हैं. किसान कुणाल सिंह, बिमल मिश्रा, ईश्वर पासवान ने बताया कि समय पर धान बिक्री नहीं होने से गेहूं की बुआई, घर खर्च, बच्चों की स्कूल फीस, शादी-विवाह जैसे जरूरी काम ठप पड़ गए हैं. किसानों का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष न तो खरीद शुरू कर रहे हैं और न ही सही दाम देने को तैयार हैं. इससे किसान सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं और काफी मायूस हैं.

किसानों की अधिकारियों से अपील

किसानों ने जिला प्रशासन व सहकारिता विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पैक्सों में धान खरीद शुरू कराई जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके और उनकी आर्थिक तंगी दूर हो.

कहते हैं सहकारिता पदाधिकारी

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभी सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. जैसे ही निर्देश मिलेगा, पैक्सों में धान अधिप्राप्ति शुरू कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel