22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकृष्ण की बाल लीला के प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

प्रखंड के सीमांतर्गत केशवपुर गांव में बुधवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुए श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है.

गिद्धौर . प्रखंड के सीमांतर्गत केशवपुर गांव में बुधवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुए श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. यहां आयोजित इस भागवत कथा में क्षेत्र के विद्वान पंडित सुभाष पांडेय ने नियम निष्ठा एवं वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराये जा रहे इस भागवत कथा में हो रहे मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. गाजा बाजा, ढोल नगाड़े की ध्वनि में भक्ति गीतों एवं संस्कृत के श्लोकों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गुंजायमान हो उठा है. बताते चलें कि केशवपुर गांव निवासी श्याम प्रसाद सिंह ने परिजनों एवं गांव के समृद्धि खुशहाली की कामना लिए क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कथाव्यास सुभाष पांडेय एवं उनकी टीम के सदस्यों की देखरेख में भागवत कथा की शुरुआत से गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. बीते चार दिनों से निरंतर चल रहे इस भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन मनमोहक और आकर्षक तरीके से किया गया. इस मौके पर कथा व्यास सुभाष पांडेय द्वारा रविवार को कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया. मौके पर उन्होंने उपस्थित श्रोताओं से कहा कि भगवान कृष्ण दिव्य शक्ति और प्रेम की अभिव्यक्ति का प्रतीक हैं, उनकी बाल लीलाओं में से माखन चोरी की कथा गोपियों से अटखेलियों के साथ कृष्ण के चंचलता चतुराई से जुड़ी कई कथाएं शामिल हैं. वहीं एक अन्य कथा गोवर्धन पर्वत को उठाने की है. जब इंद्र देवता ने वृंदावन पर वर्षा करने का निश्चय किया. तो कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाकर वृंदावन के लोगों और वहां के पशुओं की रक्षा की थी. इन कथाओं के माध्यम से हमें कृष्ण के बाल रूप की झलक मिलती है, जिसमें उनकी दिव्य शक्ति और प्रेम की अभिव्यक्ति होती है. बताते चलें कि इस भागवत कथा का समापन राम विवाह तुलसी विवाह के साथ 05 नवंबर को सम्पन्न किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel