जमुई . समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस जनता दरबार में बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जनता दरबार में उपस्थित नागरिकों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें एवं समस्याएं रखीं. अपर समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को मामलों की जांच कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. जनता दरबार में प्रशासन की इस पहल से फरियादियों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

