सोनो. जन सुराज की ओर से सोमवार को बाबूडीह पंचायत के केवाली गांव में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया. भावी प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह की ओर से आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष ई उत्तम कुमार सिंह, पूर्व जिला महासचिव जमादार सिंह, विधानसभा प्रभारी रमाकांत पासवान, जिला महिला अध्यक्ष नीलम मेहता, ज़िला उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, प्रखंड युवा अध्यक्ष सुधीर यादव, प्रिंस पाण्डेय व चकाई युवा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत वर्मा उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह ने अपनी पार्टी की सोच, उद्देश्य, योजना और संकल्प को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि बिहार की गिनती सबसे पिछड़े राज्य में होती है. जबकि सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है, जो हकीकत से दूर है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास विजन की कमी है. जमादार सिंह ने स्थानीय मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि भ्रष्टाचार क्षेत्र के विकास में बड़ी बाधा है. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक सभी लचर व्यवस्था का शिकार है. आप अपने बच्चों के लिए इस बार मतदान करें. हम बिहार के गौरव को वापस लाएंगे. वहीं, राहुल सिंह ने पार्टी के पांच संकल्प को बताते हुए कहा कि जन सुराज की सरकार सामाजिक पेंशन दो हजार देगी. महिलाओं के लिए महज चार प्रतिशत ब्याज पर स्व रोजगार के लिए ऋण देगी. हर जगह नेतरहाट के तर्ज पर स्कूल होंगे. शिक्षा के स्तर को उच्च किया जायेगा. किसानों को मनरेगा से मजदूर दिया जायेगा. नौजवानों का पलायन रोककर रोजगार सृजन किया जायेगा. मौके पर प्रिंस पांडेय, गौतम कुमार, सोनू कुमार, किशन कुमार, नीलेश कुमार, साहुल कुमार, शंकर सिंह, विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रामजी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

