झाझा. बीते दिनों थाना क्षेत्र के हरना गांव स्थित धिपल पहाड़ी के समीप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के भूमिगत हल्दिया बरौनी पाइप से वल्ब क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी मामले में परिचालन प्रबंधक ने थाने में आवेदन देकर पुराने चोरों पर ही संदेह जाहिर किया है. परिचालन प्रबंधक शशिकिशोर कांत ने बताया कि परदीप हल्दिया बरौनी पाइपलाइन से कच्चे तेल की चोरी मामले में पुराने चोरों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2022 में भी इसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी. इसमें 29 जनवरी 2022 व 12 मार्च 2022 को भी अलग-अलग जगहों पर चोरी हुई थी. उक्त दोनों तेल चोरी मामले में सिमुलतला थाना क्षेत्र के ढोंधारी ग्राम निवासी सुल्तान मियां का पुत्र कारू मियां उर्फ मुस्तफा मियां, झारखंड राज्य के देवघर थाना क्षेत्र के सुखदेव दास का पुत्र राजा कुमार दास, देवघर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ हरपुर गांव निवासी निरंजन मलिक का पुत्र देवानंद कुमार उर्फ देव कुशवाहा, देवघर थाना क्षेत्र के बेलाबगान वर्तमान में बिचकोडबा थाना क्षेत्र के जितेंद्र कुमार दास का पुत्र सोनू कुमार दास उर्फ विकास उर्फ पांडेय, उत्तर प्रदेश औरैया जिला बिजनौर थाना क्षेत्र के विश्राम सिंह का पुत्र सुदेश कुमार, झारखंड स्थित धनबाद के हंसराज शर्मा का पुत्र करण शर्मा उर्फ अजय शर्मा के अलावा जमुई जिला के कपिल देव विश्वकर्मा का पुत्र राजेश विश्वकर्मा को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने थानाध्यक्ष से पाइपलाइन की सुरक्षा की मांग करते हुए उपरोक्त चोरों की गिरफ्तारी व पूछताछ की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रहीं है. जल्द ही सभी चोर सलाखों के पीछे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

