लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर कोहबरवा मोड़ से कुछ ही दूर जंगल की ओर सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति थाना क्षेत्र के बांगरडीह गांव का रहने वाला सेवक सिंह का पुत्र अनुराग सिंह बताया गया है. घटना बीती रात्रि गुरुवार को उस वक्त हुए जब स्कूटी सवार व्यक्ति किसी के सिलसिले में संग्रामपुर गया था. वापस अपने घर लौटने के दौरान एक वाहन को साइड देने के दरम्यान सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरा. जिससे वह जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर पहुंचाया. इसी दौरान जख्मी व्यक्ति के मोबाइल पर परिजन का फोन आया. पुलिस ने फोन रिसीव कर घटना की जानकारी परिजन को दी. वहीं जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

