12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यस्थल पर उत्पीड़न की शिकायत शी-बॉक्स पोर्टल पर करें महिलाएं, मिलेगा त्वरित न्याय- डीएम

जिला मुख्यालय स्थित शुक्रदास स्मृति भवन में महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण व त्वरित निवारण को लेकर शी-बॉक्स पोर्टल पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जमुई . जिला मुख्यालय स्थित शुक्रदास स्मृति भवन में महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण व त्वरित निवारण को लेकर शी-बॉक्स पोर्टल पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीएम श्री नवीन व अन्य पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शी-बॉक्स पोर्टल महिलाओं को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने व न्याय पाने का एक सशक्त डिजिटल माध्यम है. इसका उद्देश्य सरकारी एवं निजी, दोनों क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि यह पोर्टल भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है, जो यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों के लिए सिंगल विंडो एक्सेस प्रदान करता है. इसके माध्यम से संगठित और असंगठित क्षेत्र, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में काम करने वाली सभी महिलाएं अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकती हैं, जिससे समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो सके. जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि कार्यस्थल पर मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न, छेड़छाड़ या यौन शोषण जैसी किसी भी स्थिति में महिलाएं 181 महिला हेल्पलाइन पर कॉल कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती हैं. उन्होंने संक्षेप में कहा कि शी-बॉक्स पोर्टल महिलाओं को अपनी आवाज उठाने, आत्मविश्वास के साथ शिकायत दर्ज कराने और न्याय प्राप्त करने का सुलभ व प्रभावी मंच प्रदान करता है. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel