14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी

प्रखंड में पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना बीते सोमवार को जारी कर दी गयी. इस अधिसूचना के तहत रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जायेगा.

लक्ष्मीपुर. प्रखंड में पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना बीते सोमवार को जारी कर दी गयी. इस अधिसूचना के तहत रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जायेगा. प्रखंड में कुल दो पदों पर उप चुनाव होना है. इसमें हरला पंचायत अंतर्गत सरपंच का पद निः वर्तमान सरपंच की मृत्यु हो जाने से रिक्त पड़े हुए हैं. वही प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के पंच का पद रिक्त पड़े हुए हैं. वहां के निवर्तमान पंच की भी मृत्यु हो गयी थी. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश ने बताया कि नामांकन के लिए सूचना का प्रकाशन 13 जून को होगा. 14 जून से 20 जून तक दिन के 11 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक होगा. 21 जून से लेकर 23 जून तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 24 जून से लेकर 25 जून तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस दिन के 11 बजे से लेकर शाम के 04 बजे तक ले सकते हैं. वही नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थी की सूची का प्रकाशन तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन 26 जून को होगा. 09 जुलाई को मतदान सुबह 07 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक कराया जायेगा. तथा मतगणना 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से प्रखंड मुख्यालय में शुरू होगा. उन्होंने बताया कि जिन रिक्त निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव होगा उस निर्वाचन क्षेत्र में राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 09 जून से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. जो परिणाम घोषणा तक जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel