खैरा . थाना क्षेत्र के बानपुर गांव से लापता युवक अफरोज खान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे उसका परिवार लगातार डर और अनहोनी की आशंका में जी रहा है. बताते चलें कि बीते 17 दिसंबर को अफरोज अपने घर से निकला था, लेकिन अबतक वापस नहीं लौट सका है. इसे लेकर अफरोज की पत्नी सिमरन खातून ने खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसकी पत्नी ने पुलिस को यह बताया था कि बीते 17 दिसंबर को अफरोज खान घर से यह कहकर निकला था कि वो कोल्हुआ दवा लाने जा रहा है, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खूब खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. पूछताछ के दौरान गांव के ही अकरम खान ने बताया कि अफरोज खान को आखिरी बार कोल्हुआ के पास देखा गया था, जहां वह तीन दोस्तों के साथ मौजूद थे. परिजनों ने इसके बाद आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. अफरोज खान का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है, जिससे परिवार के लोगों की चिंता और बढ़ गई है. पत्नी सिमरन खातून ने बताया कि पति के लापता होने के बाद से हमलोग आशंका में हैं कि कहीं उनके पति के साथ कोई अप्रिय घटना तो नहीं घट गई. महिला ने प्रशासन से अपने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर खैरा थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि युवक की बरामदगी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है और संभावित स्थानों पर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही उन लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिनके साथ युवक को आखिरी बार देखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

