सिमुलतला के पास रेल हादसा
सिमुलतला. हावड़ा-पटना-दिल्ली मेन लाइन पर शनिवार देर रात सिमुलतला स्टेशन के समीप एक बड़ा रेल हादसा हो गया. आसनसोल से सीतामढ़ी की ओर सीमेंट लेकर जा रही मालगाड़ी जसीडीह-झाझा के बीच टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 (बड़ुआ पुल) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में मालगाड़ी के नौ डिब्बे पुल से नीचे नदी में जा गिरे, जबकि ग्यारह डिब्बे आपस में टकराकर अप व डाउन दोनों पटरियों पर फैल गये. दुर्घटना के कारण शनिवार रात करीब 11:30 बजे से ही अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया. कई एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों पर खड़ी रहीं. कुछ ट्रेनों को आगे के स्टेशन जाने से रोककर जहां थी वहीं से वापस लौटा दिया गया. रात में गुजरने वाली ट्रेनों के साथ-साथ दिन की करीब तीन दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.चार सौ मीटर आगे जाकर रुका इंजन
हादसे के बाद मालगाड़ी के सभी डिब्बे पुल के आसपास ही बिखर गये. जबकि इंजन करीब 400 मीटर आगे टेलवा बाजार हाल्ट के पास जाकर रुका. गाड़ी के चालक कमलेश कुमार तृतीय व गार्ड मुकेश कुमार पासवान ने तत्काल इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन को दी.अधिकारियों का लगा रहा जमावड़ा, जांच शुरू
सूचना मिलने के बाद रात करीब एक बजे सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ ओपी प्रभारी रवि कुमार, पीडब्ल्यूआइ रंधीर कुमार समेत अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुंचे. आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ विप्लव बाउरी ने बताया कि मंडल से राहत व जांच टीम रवाना कर दी गयी. समाचार संकलन तक मंडल रेल प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव दलबल के साथ घटनास्थल पर ही मौजूद थीं. इधर, घटना को लेकर जिला प्रशासन की भी हलचल तेज रही. एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीओ सौरव कुमार, बीडीओ, सीओ झाझा और रेल डीएसपी किऊल समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि मंडल रेल प्रबंधक ने घटना के संदर्भ में मीडिया को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
—
हादसे की सूचना मिलते ही मरम्मत टीम आसनसोल से रवाना कर दी गयी. घटना कैसे हुई है, इसकी जानकारी के लिए विभागीय स्तर से जांच-पड़ताल की जा रही है. विभाग की प्राथमिकता ट्रैक से दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त कर जल्द-से-जल्द परिचालन शुरू करवाना है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो सोमवार सुबह तक ही ट्रैक क्लियर हो सकता है और इसके बाद ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा.विप्लव बाउरी, पीआरओ, आसनसोल रेल मंडल———————————–
परिचालन सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी
हावड़ा-पटना-दिल्ली मेन लाइन पर शनिवार देर रात सिमुलतला स्टेशन के समीप हुए रेल हादसे के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. अधिकारी भी इस बाबत स्पष्ट रूप से कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें. पटरी को साफ कर परिचालन सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है. परिचालन सामान्य होते ही इसकी सूचना दे दी जाएगी. फिलहाल लंबी दूरी की कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी जा रही हैं.रेलवे की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर :
आसनसोल इनक्वायरी : 8250423803सिमुलतला: 90462 39218लहाबन: 90462 39257जसीडीह: 7654517819मधुपुर: 9332062170दुर्गापुर: 90462 3922328 दिसंबर को रद्द की गयी ट्रेनें
रेल हादसे के बाद 28 दिसंबर को 12369 हावड़ा–देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस,13030 मोकामा–हावड़ा एक्सप्रेस, 63571 जसीडीह–मोकामा मेमू, 63574 किऊल–जसीडीह मेमू, 63297 देवघर–झाझा मेमू, 63298 झाझा–देवघर मेमू, 63572 मोकामा–जसीडीह मेमू, 63566 झाझा–जसीडीह मेमू, 63153 जसीडीह–बैद्यनाथ धाम मेमू, 63154 बैद्यनाथ धाम–जसीडीह मेमू, 63209 झाझा–पटना मेमू, 63565 जसीडीह–झाझा मेमू, 63573 जसीडीह–किऊल मेमू रद्द कर दी गयी.मार्ग परिवर्तित कर चलायी जा रही प्रमुख ट्रेनें
18183 टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस को प्रधानखूंटा–धनबाद–गया–पटना मार्ग से चलाया जा रहा है. 12305 हावड़ा–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पुनर्निर्धारित कर आसनसोल, धनबाद व गया में ठहराव के साथ डायवर्ट किया गया है. 22347 हावड़ा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को धनबाद व गया के रास्ते चलाया जा रहा है. 15049 कोलकाता–गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस व 11428 जसीडीह–पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस को बांका–भागलपुर मार्ग से परिचालित किया जा रहा है. 12361 आसनसोल–मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस को प्रधानखूंटा–धनबाद–गया–डीडीयू जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है. 17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस को किऊल–कोडरमा–गोमो–राजाबेरा मार्ग से चलाया जा रहा है. 13332 पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस गया के रास्ते चलायी जा रही है. 13106 बलिया–सियालदह एक्सप्रेस को भागलपुर व रामपुरहाट मार्ग से चलाया जा रहा है. 18621 पटना–हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गया होकर चलायी जा रही है. 13020 काठगोदाम–हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को भागलपुर–रामपुरहाट मार्ग से डायवर्ट किया गया है. 12305 यूपी (हावड़ा–नई दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है. यह ट्रेन जो 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 14:05 बजे हावड़ा से प्रस्थान करने वाली थी, उसे पहले 16:05 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लिंक ट्रेन के विलंब के कारण अब यह राजधानी एक्सप्रेस रात 21:30 बजे हावड़ा से रवाना होगी. यह ट्रेन आसनसोल–प्रधानखुंटा–धनबाद–गया–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते नयी दिल्ली के लिए चलेगी.पेट्रोलिंग कर्मियों की सतर्कता से बची थी गंगासागर एक्सप्रेस
गौरतलब है कि इसी जगह पुल संख्या 676 पर फरवरी 2025 में रात के समय असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक से दो फिश प्लेट और चार पेंड्रोल क्लिप खोल दिया था. उस समय सियालदह से जयनगर जा रही गंगासागर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, लेकिन पेट्रोलिंग कर्मियों की सतर्कता से ट्रेन बाल-बाल बच गयी थी.2024 में अंग्रेजी शासनकाल बने पुल की हुई थी मरम्मत
मिली जानकारी के अनुसार, अंग्रेजी शासनकाल बने इस पुल की वर्ष 2024 में ही मरम्मत की गयी थी. इस खंड में 52 किलोग्राम की पटरी को बदलकर 60 किलोग्राम की पटरी बिछायी गयी थी. इसके बाद ट्रेनों की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गयी. रेल सूत्रों के अनुसार, शनिवार की रात हुए हादसे के दौरान इन्हीं 60 किलोग्राम पटरियों की मजबूती ने दबाव को काफी हद तक संभाल लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

