जमुई. जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया. घायल युवक को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल हरियरपुर गांव निवासी दिनेश राम के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि मेरे पड़ोसी रंजन कुमार व अन्य लोगों का गांव के ही कुछ लोगों के साथ झगड़ा चल रहा है, जिससे उनलोगों की बातें नहीं होती हैं. वे लोगों चाहते है कि हमलोग भी बात नहीं करें लेकिन हमलोग हमेशा सभी से मिलजुल कर रहते हैं. इसी बात को लेकर रंजन कुमार नाराज चल रहा था. दो माह पूर्व भी मेरी मां के साथ मारपीट की गयी थी. इसे लेकर लछुआड़ थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. इसी सब बातों की रंजिश में जब मैं अपने खलिहान से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे, तो पहले से घात लगाए रंजन कुमार, सुनील राम, शंकर राम, राकेश कुमार व उदय राम सहित अन्य लगों ने लाठी से अचानक हमला कर दिया जिससे मैं बाइक सहित गिर गया. इसके बाद लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

