जमुई . नेचर विलेज के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र गुणगान तिरंगा यात्रा के पांचवें दिन शुक्रवार को गांव-गांव में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में जिले की विभिन्न पंचायतों व गांवों में लोगों को स्वदेशी अपनाने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया रहा है. यात्रा की शुरुआत गरसंडा पंचायत के दुखनाडीह गांव से हुई, जावातरी, दाबिल, गढ़ दाबिल, हरिहरपुर, वानपुर, कोल्हआ, धोबघट, निजुआरा सहित कुल नौ गांवों में पहुंची. हर जगह लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. राष्ट्रभक्ति गीतों और तिरंगे झंडे के साथ यह यात्रा देशप्रेम का संदेश फैला रही है. निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विदेशी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार जरूरी है. आज दुकानों पर छोटी आंखों वाले विदेशी गणेश जी की मूर्तियां बिक रही हैं, यह हमारी संस्कृति का अपमान है. भारत को बचाने की जिम्मेदारी 140 करोड़ देशवासियों की है. उन्होंने लोगों से गांव-गांव जाकर विदेशी सामान न बेचने और न खरीदने की शपथ लेने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में बनने वाले उत्पादों का उपयोग कर हम अमेरिका जैसे देश हमारे उत्पादों के 50 प्रतिशत आयात पर निर्भरता को कम कर सकते हैं. यह राष्ट्रहित में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. यात्रा में शामिल लोग मेरा भारत महान के नारे लगा रहे हैं. इसके साथ ही, वे राष्ट्रगौरव ओतप्रोत नजर आ रहे हैं. आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों तक पहुंचेगी और हर नागरिक को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया जायेगा. यात्रा में मुख्य रूप से विपिन कुमार मंडल, मनोहर सिंह, रमन कुमार सिंह, अवधेश सिंह, नंदलाल सिंह, मुकुंद तिवारी, विमल तिवारी, अजय तिवारी, रंजीत रावत, रंजीत यादव, करीमन मियां, शोभा मांझी, गीता भारती, सीता देवी, रीता देवी, मंजू देवी सहित अनेक लोग सक्रिय रूप से शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

