खैरा. प्रखंड क्षेत के परसा गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह के पुत्र नंदलाल सिंह ने जेईई एडवांस में 377 वां रैंक हासिल किया है. नंदलाल ने लगातार दूसरी बार जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है. प्रखंड क्षेत्र के परसा के रहने वाले नंदलाल सिंह की शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ से हुई है तथा वर्तमान में वह कोटा में अपनी तैयारी कर रहा था. नंदलाल सिंह के पिता ब्रजेश कुमार सिंह हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं तथा माता कुमारी नेहा शिक्षिका हैं. नंदलाल ने दशम कक्षा तक की शिक्षा सेंट जोसेफ विद्यालय जमुई से प्राप्त की, जहां उसने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. इसके पश्चात इंटरमीडिएट की परीक्षा ऑक्सफोर्ड विद्यालय जमुई से आईएससी बोर्ड में 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की. नंदलाल ने बताया कि बीते वर्ष भी वह परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ था, किंतु रैंक सुधार हेतु इस वर्ष पुनः प्रयास किया और 377 वां रैंक हासिल किया है. नंदलाल, रायपुरा पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह का भतीजा है. अपनी सफलता का श्रेय देते हुए नंदलाल ने कहा कि मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को देता हूं, जिन्होंने मुझे इस योग्य बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है