नागी पक्षी अभयारण्य को पर्यटक स्थल का दर्जा देने की मांग, पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र झाझा. प्रखंड स्थित नागी पक्षी अभयारण्य को राजकीय पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री बिहार, प्रदेश के पर्यटन मंत्री, केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा गया है. शनिवार को झाझा पहुंचे पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि बिहार राज्य का पूर्वांचल क्षेत्र जिसमें मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के अंतर्गत जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिले शामिल हैं जो प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. यह इलाका नदियों, पहाड़ों, जलाशयों, जल स्रोतों व गर्म जलधाराओं का संगम है, जो पर्यटन की दृष्टि से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है. विशेष रूप से झाझा विधानसभा क्षेत्र स्थित नागी व नकटी जलाशय बिहार ही नहीं, देश की महत्वपूर्ण धरोहर है. यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में प्रवासी विदेशी पक्षी आते हैं और महीनों तक प्रवास करते हैं. यह स्थल अत्यंत मनमोहक, आकर्षक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नागी एवं नकटी जलाशय को राज्य व केंद्र सरकार विशेष मंजूरी देकर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाये तो यह क्षेत्र प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजद नेता सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ काजू यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

