चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव में बीते शनिवार को रात्रि में चोरों ने एक साथ छह अलग-अलग कुआं पर लगे पानी के मोटर पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी रविवार की सुबह तब हुई जब ग्रामीणों ने रोज की तरह पानी भरने के लिए अपने घरों में बिजली का स्विच ऑन किया. स्विच ऑन करने के बावजूद जब काफी देर तक नलों से पानी नहीं आया तो लोगों को आशंका हुई और वे कुआं पर पहुंचे. पता चला कि यहां लगाया गया मोटर ही गायब है. साथ ही तार व पाइप क्षतिग्रस्त है. पीड़ित ग्रामीणों में राजेश कुमार, परमेश्वर मंडल, शंकर मंडल, बंधु मंडल और प्रभु मंडल शामिल हैं. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि मोटर के सहारे ही उनलोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का एकमात्र साधन था. चोरी की इस वारदात के बाद अब पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. इधर, घटना के बाद रविवार को पीड़ितों ने संयुक्त रूप से चिहरा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगायी है. चिहरा थानाध्यक्ष रिंकू रजक से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं एक ही रात में हुई इस सामूहिक चोरी की घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

