जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के हांसडीह मोहल्ला में बुधवार को क्रिकेट खेलने के विवाद में दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां और उसके दो पुत्र को पीटकर घायल कर दिया है. घायलों में हांसडीह मोहल्ला निवासी गोपाल कुमार मंडल की पत्नी किरण देवी, पुत्र मंजित कुमार और करण कुमार शामिल हैं. घायल किरण देवी ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान मेरे पुत्र का झगड़ा अरुण मंडल के पुत्र अक्षय कुमार के साथ हो गया था. इसे लेकर पड़ोसी द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर अक्षय कुमार, अरुण मंडल, सकेन्द्र मंडल, रवि कुमार, रंजय कुमार सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडा तथा लोहे की रॉड से घर में घुसकर मारपीट करने लगा जिसमें हम तीनों घायल हो गये. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

