– शहर में कई जगहों पर लगे दिखे पोस्टर जमुई. शहर में बुधवार सुबह उस समय सियासी हलचल तेज हो गयी, जब शहर के कई प्रमुख स्थानों पर जमुई लोकसभा के सांसद अरुण भारती के लापता होने से जुड़े पर्चे चिपके नजर आये. कचहरी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस और केकेएम कॉलेज के आसपास दीवारों पर लगे इन पोस्टरों ने आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का माहौल बना दिया. सुबह से ही लोग इन पर्चों को पढ़ते दिखे और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. पर्चों में जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) के सांसद अरुण भारती को लापता बताया गया है. पोस्टर में सीधे तौर पर सवाल उठाया गया है कि सांसद क्षेत्र से क्यों गायब हैं. उल्लेखनीय है कि अरुण भारती केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई हैं. ऐसे में पोस्टर सामने आने के बाद इस पूरे मामले को राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार सांसद अरुण भारती पिछले करीब दो महीने से जमुई नहीं आये हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन पर्चों को किसने और किस उद्देश्य से शहर में चिपकाया है. अब तक न तो सांसद अरुण भारती और न ही उनकी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आयी है. विरोधी पार्टी के नेताओं ने इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद अरूण भारती हवा-हवाई नेता हैं. क्षेत्र की जनता व विकास से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रह गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

