जमुई. नप क्षेत्र के बोधबन तालाब मोहल्ला में बुधवार को पटाखे छोड़ने के दौरान एक नाबालिग बालक झुलस गया. जिसे परिजन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल नाबालिग बालक बोधबन तालाब मोहल्ला निवासी अश्वनी कुमार का दस वर्षीय पुत्र आयुष्मान कुमार है. बताया जाता है कि आयुष्मान कुमार अपने दोस्तों के साथ पटाखा जला रहा था इसी दौरान पटाखा की चपेट में आकर झुलस गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल नाबालिग की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

