7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधान पार्षद ने मृतकों के परिजनों से मिलकर दी सांतवना

बीते 25 दिसंबर को झगरूडीह निवासी अंकित कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत से आहत पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद शनिवार को अपने समर्थकों के साथ मृतक के आवास पर पहुंच उनके परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवदना व्यक्त की.

चकाई. बीते 25 दिसंबर को झगरूडीह निवासी अंकित कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत से आहत पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद शनिवार को अपने समर्थकों के साथ मृतक के आवास पर पहुंच उनके परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवदना व्यक्त की. वहीं मृतक अंकित के पिता फागु पासवान व समस्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आपके दुःख में हम आपके साथ हैं. दुःख की घड़ी में हमसे जो भी मदद हो सकेगा वो अवश्य करूंगा. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. वहीं इस दुःखद घटना से पूरा गांव मर्माहत है. इसके उपरांत बालागोजी गांव जाकर हरि पासवान के पुत्र संजय पासवान के परिजनों से मिलकर उनके आसमयिक निधन पर शोक संवदना व्यक्त किया. मौके पर लोजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि प्रसादी पासवान, पप्पू ठाकुर, जद यु नेता बिंदेश्वरी वर्मा, परवींन पासवान, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, प्रहलाद उपाध्याय, राजेश पांडेय, निरंजन राय, भोला सिंह, गणेश राय, भगवान राय, नकुल पासवान, प्रकाश पासवान, भरत पासवान, चरकु पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel