सोनो . स्थानीय किसान भवन में सोमवार को जन वितरण बिक्रेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसमें एडीएसओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन कुमार उपस्थित हुए. राशन कार्डधारियों के ई-केवाईसी अद्यतन को लेकर हुए इस बैठक में विक्रेताओं को संबोधित करते हुए एडीएसओ ने कहा कि प्रखंड में ई-केवाईसी का शत-प्रतिशत लक्ष्य इसी सप्ताह में पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि लाभुकों तक स्वयं पहुंचकर अधिक से अधिक लाभुकों का ई केवाईसी का काम पूरा करें. हर विक्रेता रोजाना कम से कम 20 लाभुकों का ई-केवाईसी पूरा करे तभी समय पर लक्ष्य हासिल होगा. उन्होंने नये लाभुकों की सूची भी तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा ताकि खाद्यान्न वितरण में किसी को परेशानी न आये. एडीएसओ ने सभी विक्रेताओं को चेताया कि कार्य में ढिलाई या लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है. बैठक में कार्यपालक सहायक अजय कुमार, शिवशरण पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, प्रमोद चौधरी, भीम रविदास, नित्यानंद माथुरी, मनोज वर्णवाल, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, कैलाश सिंह सहित बड़ी संख्या में पीडीएस विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

