11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौशाला की जर्जर स्थिति, चारे की कमी सहित कई विषयों पर हुई चर्चा

अनुमंडल पदाधिकारी सह श्रीकृष्ण गौशाला झाझा के पदेन अध्यक्ष सौरभ कुमार ने रविवार को गौशाला समिति सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.

श्रीकृष्ण गौशाला के विकास को लेकर एसडीओ ने की बुद्धिजीवियों संग बैठक

झाझा. अनुमंडल पदाधिकारी सह श्रीकृष्ण गौशाला झाझा के पदेन अध्यक्ष सौरभ कुमार ने रविवार को गौशाला समिति सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में गौशाला की जर्जर स्थिति, गौ वंशों के रख-रखाव, चारे की कमी, आय के मुकाबले खर्च अधिक होने तथा सरकारी मद से प्राप्त राशि के उपयोग सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. मौके पर एसडीओ सौरभ कुमार ने कहा कि जल्द ही विभागीय अभियंता गौशाला का निरीक्षण कर नव निर्माण से संबंधित विधि व्यवस्था का आकलन कर नीति तय करेंगे. उन्होंने कहा कि झाझा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ गौशाला परिसर में बैठक होगी, ताकि स्थानीय व्यवसायियों को गौशाला के विकास में भागीदारी से जुड़ा हर संभव प्रयास किया जा सके. उन्होंने व्यापारियों से गौशाला जीर्णोद्धार एवं पशु सुरक्षा हित में सामाजिक सत्र से समन्वय कर इसके पुनः निर्माण में सहयोग करने की अपील की. बैठक में सर्वसम्मति से गौशाला परिसर में कार्यालय व गोदाम निर्माण, सामने की भूमि पर दुकानों के निर्माण, बायोगैस प्लांट स्थापना, व्यापारियों द्वारा वृत्ति देने को बढ़ावा, 20 लाख की आवंटित राशि से गौवंश खरीदारी एवं चारा खरीद के बाद शेष राशि के उपयोग सहित कई प्रस्तावों पर सहमति बनी. बैठक में सचिव दयाशंकर उर्फ सोनू वर्णवाल, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल, मनोज बंका, सुभाष वर्णवाल, कैलाश वर्णवाल सहित कमेटी के कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel