11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियंत्रण शिक्षा की आधारशिला है गणित – प्राचार्य

जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सोमवार को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया.

जमुई . जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सोमवार को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर औपचारिक रूप से आयोजन का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने गणित को अभियंत्रण शिक्षा की आधारशिला बताते हुए तार्किक सोच, नवाचार और अनुसंधान की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गणित केवल विषय नहीं बल्कि सोचने और वैज्ञानिक प्रक्रिया के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ. अरविंद कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, संघर्ष और उनके अद्वितीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्रों को गणितीय चिंतन तथा अकादमिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया. गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ. नारायण प्रसाद ने गणित के आधुनिक अनुप्रयोगों पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए विज्ञान और अभियंत्रण के विभिन्न क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया. इस दौरान बीते 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2025 को आयोजित हुए रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों के बीच मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई. कार्यक्रम का समापन डीन एकेडमिक्स डॉ. भूपाल कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के संकाय सदस्य, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel