जमुई. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मंझवे के रहनेवाले युवक की अपने चार बच्चों संग ट्रेन के नीचे कूद कर आत्महत्या करने की घटना से सभी हतप्रभ हैं. मनोज सदर थाना क्षेत्र के मंझवे पर गांव निवासी जंगली मंडल का पुत्र था और हरियाणा के बल्लभगढ़ में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. मनोज महतो ने अपने 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, 09 वर्षीय कारू कुमार, 05 वर्षीय पुत्र मुरली कुमार तथा 03 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. मनोज हरियाणा के बल्लभगढ़ के सुभाष कॉलोनी में अपने पत्नी और चारों बच्चों के साथ किराये के मकान में रहकर बेलदारी का काम करता था. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मनोज अपने पिता व परिवार के निर्णय को दरकिनार कर प्रेम विवाह किया था और बीते दस वर्षों से घर नहीं आया था. लोगों ने बताया कि आठ जून को उसके छोटे भाई की शादी हुई है. इस शादी में आने को लेकर घर के लोग उसे सूचना दिये थे, लेकिन वह घर नहीं आया. लोगों ने बताया कि मनोज अपनी पत्नी पर शक करता था. इसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. मंगलवार को उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी, जिसके बाद उसे शक हुआ. उसने पत्नी से झगड़ा किया तथा झगड़े के बाद 12:30 बजे के करीब अपने बच्चों को लेकर चला गया. पत्नी ने पूछा, तब उसने बताया कि वह अपने बच्चों को पार्क में घूमाने ले जा रहा है. इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा. यहां वह अपने बच्चों के साथ काफी देर तक बैठा रहा. फिर वह अपने बच्चों को लेकर उसी फ्लाईओवर के नीचे ट्रेन के आगे कूद गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. इधर मनोज व उसके बच्चों की मौत के बाद उसके गांव मंझवे में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है