22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैजिक वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त, एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई

चकाई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर चकाई पुलिस ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर मेहसा पत्थर मोड़ चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक सफेद रंग के मैजिक वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी. वहीं मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार वाहन चालक रामप्रवेश कुमार पेसर केदार यादव साकिन कुमार, थाना सिकंदरा है. चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर की ओर से आ रहे एक सफेद मैजिक वाहन जेएच12, ई 4841के डाला में प्लास्टिक बोरे में रखी मूढ़ी के अंदर कार्टून में भारी मात्रा में शराब तस्करी के लिए चकाई होते हुए जमुई की ओर ले जायी जा रही है. वहीं उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेहसा पत्थर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान चकाई की तरफ से आ रहे मैजिक वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो चालक पुलिस को देख गाड़ी लेकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने अपने वाहन से उक्त भाग रहे वाहन को ओवरटेक कर रोका और उसके चालक को कब्जे में लेकर जब वाहन की तलाशी ली तो प्लास्टिक में भरे मूढ़ी के बोरे के अंदर से 47 कार्टून बरामद हुई. मौके से पुलिस ने लगभग 423 लीटर शराब जब्त की. इसके बाद पुलिस वाहन सहित शराब को जब्त कर व चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी, जहां चकाई थाना कांड संख्या 116/ 2024 के तहत गिरफ्तार चालक रामप्रवेश कुमार व वाहन मालिक आदि पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस अभियान में झाझा एसडीपीओ के अलावे चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित चकाई थाना पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें