झाझा. आरपीएफ व जीआरपी ने गुरुवार संध्या झाझा रेलवे प्लेटफार्म संख्या दो से लावारिस अवस्था में रहे चार थैले से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि इसे लेकर सूचना मिली कि तभी पुलिस ने छानबीन की. इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या दो पर चार बैग मिला. छानबीन के क्रम में बैग से भारी मात्रा में शराब मिली. उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. बरामद शराब को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए राजकीय रेल थाना को सुपुर्द किया गया है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

