जमुई . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को झाझा प्रखंड अंतर्गत केशोपुर गांव के महादलित टोला में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जागरूकता शिविर का विषय नालसा की आपदा पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2010 थी. जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार शर्मा व पारा विधिक सेवक अविनाश कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा तथा मानव निर्मित आपदा से पीड़ित व्यक्तियों के लिए नालसा की योजना व उसकी सहायता से संबंधित जानकारी लोगों को दी गयी. इसमें बाढ़, दावानल, भूकंप इत्यादि तथा औद्योगिक आपदा, मानवीय हिंसा से पीड़ित, आपदा ग्रस्त लोगों के सहयोग, पुनर्वास, चिकित्सा, परिजनों को मुहैया करवाना जैसे महत्वपूर्ण काम प्राधिकार अन्य संस्थाओं की मदद एवं सहयोग से सुनिश्चित करता है. आपदा पीड़ित व्यक्तियों की न्यायिक सहायता मुआवजा राशि मिलने में सहयोग भोजन खाद्य सामग्री चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि को मुहैया करने में सहयोग करना प्राधिकार के कर्तव्यों में से है. पीड़ित व्यक्तियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज के संकलन में भी प्राधिकार सहयोग करता है. बीमा कंपनियों से मुआवजा प्राप्त करना तथा पीड़ित व्यक्तियों को समस्त मानवीय सहायता देना इस नालसा के योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है. योजना में एक कोर ग्रुप के संचालन एवं संगठन का भी प्रावधान है जिससे लोगों को त्वरित लाभ दिलाया जा सके. विभिन्न सरकारी संगठन तथा विभाग से समन्वय स्थापित कर प्राधिकार आपदा पीड़ित व्यक्तियों के सहयोग के लिए कार्य करता है. इसके अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता ने अगले माह दिसंबर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

