जमुई . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के तत्वावधान में जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र की ककनचोर पंचायत बूथ संख्या 86 पर गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेविकाओं व ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान महिलाओं ने जोरदार नारा लगाया, सब कामों को छोड़कर, करना है यह काम, एक दिवस मतदान का, बाकी दिन आराम. इस नारे के माध्यम से उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं से आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं में मतदान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाई जाए ताकि लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

