13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार अभियान को मिली रफ्तार

आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायालय प्रशासन ने व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है.

जमुई . आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायालय प्रशासन ने व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है. शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संदीप सिंह ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा प्रचार वाहन निकाले गये. वाहनों के रवाना होते ही पूरे जिले में लोक अदालत के प्रति जागरूकता फैलाने का विशेष अभियान औपचारिक रूप से शुरू हो गया. वाहनों पर लगाए गए बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से नागरिकों को लोक अदालत की तिथि, प्रक्रिया, लाभ तथा निस्तारित किए जाने वाले वादों की श्रेणियों के बारे में सरल और स्पष्ट जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी मोहल्लों और सुदूरवर्ती इलाकों में पंपलेट वितरण कर जागरूकता बढ़ाने की भी व्यवस्था की गई है. इन प्रचार वाहनों में लगे ऑडियो सिस्टम से लोक अदालत से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश लगातार प्रसारित किए जाएंगे, जिनमें तिथि, स्थान, प्रक्रिया और समझौते के आधार पर होने वाले त्वरित लाभों को समझाया जाएगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय प्राप्ति का सरल, त्वरित और किफायती माध्यम है. आमजन इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित मामलों का निस्तारण आपसी सहमति से करा सकते हैं. कार्यक्रम में कुटुंब न्यायाधीश विकास कुमार, एडीजे प्रथम सत्यनारायण शिव हरे, एडीजे पंचम पवन कुमार, एसडीजेएम सत्यम, मुंशीफ अनुभव रंजन, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी भाविका सिंह सहित कई पदाधिकारी और न्यायालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel